लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला मंदिर अयोध्याधाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आज बृह्मलीन होने पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परम रामभक्त, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, श्रीअयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि श्रीरामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास आज सुबह इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में साकेतवासी हो गए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र अयोध्याधाम के अनुसार, वो 1993 से श्री रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय व मंदिर व्यवस्था से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अर्चक के‌ साकेतधाम होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version