सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए मदद के तौर पर दिए हैं. सीआरपीएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया गया है कि कि अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है.
अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ ने ट्विटर पर लिखा, “अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.”