रांची: मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में शुक्रवार को आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक और प्रसिद्ध संत श्रीश्री रविशंकर जी आशीष बरसायेंगे और जीवन जीने की कला सिखायेंगे। श्रीश्री के झारखंड प्रवास के मद्देनजर एओएल द्वारा यहां महासत्संग का खास आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय सहित बाहर से आये हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा, जो रात आठ बजे तक चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्टेडियम में 60 फीट लंबा-चौड़ा भव्य स्टेज बनाया गया है। प्रवेश और निकास के लिए चारों ओर कई गेट बनाये गये हैं। संस्था के वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि वैसे तो विशिष्ट लोगों के लिए पास की व्यवस्था है, लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क है।
राज्यपाल, सीएम भी आमंत्रित
महासत्संग में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास सहित सभी मंत्री, सांसद और विद्यायकों को भी आमंत्रित किया गया है।

राजकीय अतिथि बनाये गये हैं श्रीश्री

श्रीश्री रविशंकर राजकीय अतिथि बनाये गये हैं। शांति दूत और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है। उनके प्रवास के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी।

हेलीकॉप्टर से आयेंगे

श्रीश्री रविशंकर हेलीकॉप्टर से राजधानी की धरती पर उतरेंगे। दोपहर पौने 12 बजे यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version