पाकुड़: लिट्टीपाड़ा में चार चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री रघुवर दास झामुमो पर जम कर बरसे। हिरणपुर की चुनावी सभा में उन्होंने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर तीखे हमले किये। सीएम ने कहा कि जो शख्स अपने पिता का नहीं हो सका, वह लिट्टीपाड़ा की जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते अपने पिता का सपना पूरा नहीं किया, तो लिट्टीपाड़ा की जनता का सपना कैसे पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को चहारदीवारी में कैद करके रख दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत ने गुरुजी के सपनों को पूरा नहीं किया, लेकिन वे शिबू सोरेन की काफी इज्जत करते हैं। जनता से वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी के सपनों को उनका दूसरा बेटा रघुवर दास
पूरा करेगा।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुंजबोना मैदान, धर्मपुर, हिरणपुर और गांडुपहाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
आज चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा में दोहादांगा और शिवाली डांगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे लिट्टीपाड़ा स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाम छह बजे रांची लौट आयेंगे।
झामुमो से हिसाब बराबर करे लिट्टीपाड़ा की जनता
मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो ने 20 साल तक लिट्टीपाड़ा की जनता को वोट बैंक बना कर रखा। अब वक्त आ गया है, जब जनता झामुमो से अपना हिसाब बराबर करे। उन्होंने कहा कि झामुमो सिर्फ परिवारवाद की राजनीति कर रहा है। जिन आदिवासियों के नाम पर झामुमो ने राजनीति की, उनकी हमेशा उपेक्षा की। विकास से दूर रखा। सीएम ने भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर लिट्टीपाड़ा में भाजपा की जीत होती है तो सरकार इस इलाके की तस्वीर और तकदीर बदल देगी। जिस तेजी से 2 साल में राज्य के विकास की रफ्तार बढ़ी है, उससे भी कहीं ज्यादा तेज लिट्टीपाड़ा का विकास होगा। हर हाथ को काम मिलेगा। हर बच्चा शिक्षित होगा। महिलाओं और युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने घर में रोजगार दिया जायेगा। इससे पलायन रुकेगा।