न्यूयार्क: मैक्डॉनल्ड्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करने वाले ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और कहा है कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था.

मैक्डॉनल्ड्स के ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट में कहा गया था, ‘‘आप एक घटिया राष्ट्रपति हैं और आपके छोटे हाथ हैं. हम बराक ओबामा को वापस चाहते हैं.’’ हालांकि ट्वीट को कुछ ही देर बाद हटा दिया गया था लेकिन इससे पहले ही इस पोस्ट को कई बार रीट्वीट किया जा चुका था और यह राजनीतिक और मीडिया जगत की नजरों में आ गया था.

मैक्डॉनल्ड्स की प्रवक्ता टेरी हिकी ने कल एक बयान में कहा, ‘‘हमारी जांच के आधार पर हमें पता चला है कि हमारा ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसे सुरक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की. हम हमारे कॉरपोरेट मैक्डॉनल्ड्स अकाउंट से भेजे गए ट्वीट के लिए माफी मांगते हैं.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version