काठमांडू। अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सरकार में नियुक्त तीन नए मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। राष्ट्रपति के शीतल निवास पर एक विशेष समारोह में इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार शाम को तीनों मंत्रियों की नियुक्ति की थी। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने आज कुलमन घिसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री के रूप में, ओम प्रकाश आर्यल को गृह और कानून मंत्री के रूप में और रामेशोर खनाल को वित्त मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
अपनी मंत्रिस्तरीय नियुक्ति से पहले घिसिंग ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है। आर्याल पहले काठमांडू के मेयर बालेन शाह के कानूनी सलाहकार थे, जबकि खनाल पूर्व वित्त सचिव हैं।