मुंबई (जेएनएन)। महाराष्ट्र में हड़ताल पर गए सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों की एसोशियसन ने बॉम्बे हाइकोर्ट में हलफनामा दायर किया है। अपने हलफनामें में डॉक्टरों ने कहा है कि वे अपने काम पर लौटने के लिए तैयार हैं लेकिन वह सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं।डॉक्टरों की मांग पर कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वे अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करें तांकि वो निडर होकर कार्य कर सकें। हाइकोर्ट इस मामले पर 15 दिनों बाद सुनवाई करेगा। बॉम्बे हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने आदेश दिया कि अगर डॉक्टर वापस अपनी डयूटीज पर आ जाते हैं तो उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने देवेंद्र फणनवीस ने हड़ताली डॉक्टरों से आग्रह किया है कि वे अपनी हड़ताल को तुरंत खत्म करें। उन्होंने सदन में कहा कि हम उन लोगों पर कड़ी काननी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने डॉक्टरों पर हमले किए और हम डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
आपको बता दें कि नागपुर के 350, पुणे में 200, सोलापुर में 114 रेजिडेंट डॉक्टरों को संबंधित मेडिकल कालेजों के डीन ने निलंबित कर दिया था। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी और जनरल वार्ड बुरी तरह प्रभावित हैं।