इससे पहले भारत ने 09 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत ने 152 रन की बढ़त हासिल है। जडेजा 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
जडेजा ने लिए दो विकेट
रवींद्र जडेजा ने 14 रन पर खेल रहे डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके थोड़ी ही देर बाज जडेजा ने नाइट वॉचमैन नॉथन लियोन को 2 रन पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया।
पुजारा का दोहरा शतक तो साहा ने लगाया शतक
भारतीय टीम को पहला झटका लगा ओपनर लोकेश राहुल के रुप में। राहुल अर्धशतक पूरा कर आउट हो गए। उन्हें 67 के स्कोर पर पैट कमिंस ने विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच करवाया। दूसरे दिन लंच से ठीक पहले मुरली विजय 82 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। स्टीव ओ कीफ की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विजय आगे बढ़ गए और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली के 06 रनों पर आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। कमिंस ने ही अजिंक्य रहाणे को 14 के स्कोर पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कवाकर भारत को चौथा झटका दिया। करुण नायर 23 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए। पैट कमिंस की एक बेहतरीन बाउंसर का अश्विन के पास कोई जबाव नहीं था और गेंद दास्ताने को छूते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया और 202 रन पर उनकी पारी का अंत नाथन लियोन ने किया। पुजारा का कैच मैक्सवेल ने पकड़ा। साहा ने भी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली और 117 रन बनाकर स्टीव ओ कीफी की गेंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए। स्टीव ओ कीफ ने उमेश यादव को 16 रन पर कैच आउट करा कर भारत को नौवां झटका दे दिया।