यहां गैंगवार में सार्वजनिक स्थलों पर ही दिनदहाड़े विरोधियो की हत्याएं होती रही हैं। शूटर अत्याधुनिक हथियारों का ही इस्तेमाल करते रहे हैं। मजदूर राजनीति के सहारे कोयलांचल पर अपना दबदबा जमाये रखने के उद्देश्य से ही यहां गैंगवार होता रहा है। धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या को भी गैंगवार की एक कड़ी के रूप देखा जा रहा है। बता दें कि 80 के दशक से कोयलांचल में जारी गैंगवार में मजदूर नेता वीपी सिंह, विनोद सिंह, सकलदेव सिंह, संजय सिंह, राजू यादव, गुरदास चटर्जी, प्रमोद सिंह, राजीव रंजन सिंह, गजेंद्र सिंह और सुरेश सिंह की हत्या हो चुकी है। हत्या की इस कड़ी में अब पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का भी नाम जुड़ चुका है।