नासिक: में मेयर पद के लिए 14 मार्च को चुनाव होगा और इस पद पर पहली बार के किसी उम्मीदवार की नियुक्ति लगभग तय है। यह पद अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और कम से कम चार नवनिर्वाचित पार्षदों के नामों की चर्चा है।
नासिक नगर निगम (एनएमसी) के लिए 21 फरवरी को चुनाव हुए थे और 122 सदस्यीय निगम में 66 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसके पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यहां सत्ता में थी।
नासिक के जिलाधिकारी राधाकृष्णन बी को मेयर चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
भाजपा की नगर इकाई के प्रमुख और विधायक बालासाहब सनप ने आज कहा कि मेयर पद के लिए रंजना भनासी, सुरेश खेताडे, सरिता सोनावने और पुंडालिक खोडे के नामों की चर्चा हो रही है।
- मौजूदा नासिक नगर निगम का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है।