जानकारी के मुताबिक, 19 विधायकों में से दस विधायक एनसीपी और 9 विधायक कांग्रेस के हैं. इन सभी विधायकों ने 18 मार्च को विधानसभा में पेश हुए बजट के दौरान हंगामा किया था. जैसे ही वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सदन में बजट भाषण शुरू तो इन्होंने किसानों की कर्ज माफी को लेकर हंगामा किया और बजट में रुकावट डालने की कोशिश की.
18 मार्च के बाद विधानसभा की चार दिनों की छुट्टी थी. आज जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई तो स्पीकर हरीभाई बाघले ने फैसला किया कि 19 विधायकों को 9 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया जाए.