लातेहार: टोरी- शिवपुर रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण में रैयतों से मुआवजा देने के एवज में रिश्वते लेने वाले राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार महली, पत्नी वीणा देवी, पुत्र मुकेश महली, सेवानिवृत्त अमीन सुरेश महतो एवं अन्य के खिलाफ बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। हाइ प्रोफाइल मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर भू-राजस्व सचिव केके सोन ने उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता को जांच का निर्देश दिया था।
उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पूरे मामले की जांच की गयी, जिसमें रैयतों से बडेÞ पैमाने पर रिश्वत लिये जाने की पुष्टि हुई है। गुरुवार को प्रेस वार्ता में उपायुक्त गुप्ता ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि रैयतों से राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार महली ने अपनी पत्नी वीणा देवी के खाते में अलग-अलग तिथियों में पांच लाख रुपये जमा कराये हंै। साथ ही पुत्र मुकेश महली के नाम से कई एफडी किये गये हैं।
उपायुक्त ने बताया कि राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार महली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मालूम हो कि इस मामले का खुलासा सबसे पहले आजाद सिपाही ने 22 फरवरी के अंक में किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जांच का आदेश दिया था।
संपत्ति की जांच के लिए सरकार को पत्र
उपायुक्त ने बताया कि सुनील कुमार महली की संपत्ति की जांच के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है। सरकार के निर्देश पर आयकर विभाग की टीम सुनील कुमार महली की संपत्ति की जांच करेगी। विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा गया है।