लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तहत पांच चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब दो और चरण के लिए मतदान होने हैं। इस बीच नेताओं की बयानबाजी चरम पर है। जनता का वोट पाने के लिए नेता अब कुछ भी बोलने से परहेज नहीं कर रहे है।
इस क्रम में विवादित बयानों के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आजम खान ने मुस्लिम वोटरों को लेकर एक भद्दा बयान दिया है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए आजम खान ने कहा कि बीजेपी मुस्लिम वोटरों को कुत्ता-पिल्ला समझती है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों के वोटिंग के दौरान बुर्के में वोट डाले जाने के मामले पर बीजेपी ने जांच की मांग की थी, जिसके बाद आजम खान मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है।
तो वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन और मुलायम सिंह यादव की नाराजगी पर आजम खान ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए मुलायम ने प्रचार नहीं किया है, जिसका नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।