आज वाराणसी में राहुल और अखिलेश के साथ जब डिंपल यादव सडकों पर उतरी तो लोगों ने इन तीनों दिग्गजों का भव्य स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने सभी लोगों को अभिवादन किया और राहुल गांधी घर की ओर समर्थकों पर माला भी फेंक कर उत्साह बढाया. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान अपने अपने पार्टी का झंडा लिए अपना जोश दिखाने में कोताही नहीं की.
जब काफिला गुजर रहा था तो एक घर से काफिले के उपर चप्पल भी फेंके गये. लेकिन चपप्ल फेंकने के दौरान दोनों दिग्गजों का वाहन वहा से लगभग 26-27 कदम दूर रहा. जिस घर से चप्पल फेंके गये उन दोनों घरों पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था. भारी भीड़ दौड़ी मकान की तरफ लेकिन पुलिस ने मकानों को अपने कब्जे में घेराबंदी कर लिया.
फिलहाल अखिलेश यादव और डिंपल यादव काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे है.