आज केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा करेंगे उद्घाटन 25% मिलेगी छूट
रांची। रामनवमी के अवसर पर हजारीबाग जिले में पहली बार खादी मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18 से 26 मार्च तक चलेगा। मेले का उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा शनिवार को शाम चार बजे करेंगे। वहीं स्थानीय विधायक मनीष जयसवाल एवं बरकट्ठा विधायक जानकी यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे।
कैशलेश होगा मेला: संजय सेठ
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि अब झारखंड राज्य के प्रत्येक जिले में खादी मेले का आयोजन किया जायेगा, ताकि राज्य की जनता खादी से जुड़ाव महसूस करे। इसी के तहत हजारीबाग में खादी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामनवमी खादी मेला का आयोजन हजारीबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के ब्रिकी केंद्र में किया जा रहा है। यह मेला भी कैशलेस होगा।
क्या-क्या मिलेगा: मेले में खादी ग्रामोद्योग से संबंधित कुर्ता पायजामा, लेडीज सूट, साड़ी, ज्वेलरी, जूट सामग्री, हर्बल उत्पाद आदि की पूरी रेंज उपलब्ध होगी। इन सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
Previous Articleभारत को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली मैदान पर
Next Article प्रतुल ने दी त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई
Related Posts
Add A Comment