समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां ने सीएम आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने योगी के उस बयानों पर पलटवार किया है. जिसमे योगी ने कहा था कि ‘सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती हैं, वह मुस्लिम बंधुओं के नमाज पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती है. लेकिन इस बात का किसी ने प्रचार नहीं किया.’ अब आजम खां ने कहा है कि क्या अब योगी जी नमाज़ पढ़ेंगे. समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? उनकी जैसी विचारधारा है, उससे तो लोग दहशत में हैं.
आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रशासन लोगों के घरों में घुसकर जानवरों और बिजली के नाम पर उत्पीड़न कर रही है. ऐसा ना हो जाए कि प्रसाशन के दबाव के चलते रामपुर से ही बगावत शुरू हो जाए.