यूपी में आदित्यनाथ योगी की सरकार का एक्शन जारी है। रोजाना यूपी सरकार नए-नए फरमान जारी कर रही है। अब योगी सरकार ने अधिकारियों को नया फरमान जारी किया है जिसमें उन्हें 15 जून तक प्रदेश केा गड्ढा मुक्त करने को कहा है।

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को ट्वीट करके बताया कि सीएम आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि प्रदेश की सभी सड़कें 15 जून तक गड्ढ़ा मुक्त हो जानी चाहिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में सड़कों की हालत काफी बदहाल है।

राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद विभाग के अधिकारियों के साथ पहली बैठक में निर्देश दिए।

शर्मा ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मिर्जापुर और बलरामपुर जैसे जिलों की प्रसिद्ध शक्तिपीठों के साथ साथ काशी, मथुरा, अयोध्या और गोरखपुर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए।

इससे पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने में कानू उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। हाल ही में लखनऊ में महिला के गैंगरेप और एसिड पिलाए जाने की घटना को भी योगी ने गंभीरता से लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version