मुंबई: करीना ने बेटे तैमूर को एक बड़ा हीक्यूट निकनेम दिया है।

अंग्रेजों के जैसे दिखने वाला तैमूर का निकनेम भी मम्मी करीना ने अंग्रेजों वाला ही दिया है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की खबर के मुताबिक,

करीना बेटे तैमूर को लिटिल जॉन बुलाती हैं।

वैसे कपूर फैमिली में निक नेम रखने का चलन काफी पुराना है।

जहां करीना

,

करिश्मा से लेकर ऋषि कपूर तक का निक नेम काफी फेमस रहा है।

करीना जहां अपने निक नेम बेबो से ज्यादा बुलाई जाती हैं,

वहीं उनकी करिश्मा भी लोलो नाम से जानी जाती हैं.इनका निक नेम काफी लाइम लाइट में रहा है।

सूत्रों की मानें तो करीना के सर्कल के सभी लोग उनके बेटे को इसी नाम से बुलाते हैं। अब देखना यह है कि क्या सैफ और करीना का यह बच्चा अपने निक नेम से फेमस होता है या फिर अपने तैमूर नाम से ही ज्यादा बुलाया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version