रांची: परिवहन विभाग ने राज्य के सारे एनएच से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। छह माह में सभी एनएच को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है। झारखंड में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अनधिकृत कब्जा, गलत तरीके से निकाला गया रास्ता और कट आदि शामिल है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर ताकीद की है कि सारे अतिक्रमण हटाये जायें। इसके लिए छह माह का समय निर्धारित किया गया है। इस आलोक में राज्य के परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
अतिक्रमण के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं
केंद्र के पत्र में कहा गया है कि ऐसी सूचना मिली है कि नेशनल हाइवे के समीप अनधिकृत तरीके से अतिक्रमण हो रहा है। इसके कारण सुगम यातायात में बाधा आ रही है। सड़क दुर्घटनाओं की भी यह बड़ी वजह है। ऐसे में संबंधित हाइवे अथारिटी तत्काल एक्शन लें और कंट्रोल आॅफ नेशनल हाइवे (लैंड एंड ट्रैफिक) एक्ट-2002 के तहत अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। हर छह माह पर इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजें। इस बाबत पूर्व में भेजे गये निर्देशों का भी हवाला देते हुए कहा गया है कि तत्परता और सख्ती के साथ आदेश पर अमल किया जाये। नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version