रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा में कार्यरत 1996 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वंदना डाडेल और मस्तराम मीणा के लिए एक बड़ी खबर है। इन दोनों अधिकारियों को जल्द ही मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति मिलने वाली है।

इस महत्वपूर्ण प्रोन्नति पर मुहर, मुख्य सचिव अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में लग गई है। जानकारी के अनुसार, डीपीसी की बैठक में इन दोनों काबिल अधिकारियों को मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति देने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

अब इस संबंध में अंतिम स्वीकृति के लिए पूरी संचिका राज्य के मुख्यमंत्री के पास भेजी गई है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही, प्रोन्नति से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना तुरंत जारी कर दी जाएगी।

यह प्रोन्नति इन अधिकारियों को आगामी 1 जनवरी 2026 की तिथि से प्रभावी रूप से मिल जाएगी। गौरतलब है कि अखिल भारतीय सेवा (IAS) के अधिकारियों को उनकी 30 साल की उत्कृष्ट और समर्पित सेवा पूरी करने के बाद मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति देने का प्रावधान है।

यह प्रोन्नति राज्य के प्रशासनिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी और माना जा रहा है कि इससे प्रशासन को और अधिक मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने का इंतजार है, जिसके बाद झारखंड के प्रशासनिक गलियारों में यह बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version