“अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बराक ओबामा के समय में जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए जारी की गई नीतियों को खत्म करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।”

ट्रंप का कहना है कि इससे कोयले को ले कर विरोध और नौकरियां खत्म करने वाली नीति खत्म होंगी। इस आदेश के तहत पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के दौरान लागू की गई करीब आधा दर्जन नीतियां रद्द कर दी गई हैं।

ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिका में जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग जगत ने ट्रंप के इस आदेश की प्रशंसा की है।

हालांकि पर्यावरण सुरक्षा समूहों ने इसकी निंदा की है। एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी की इमारत में इस आदेश पर मुहर लगाते हुए ट्रंप ने कहा, ” सरकार कोयले को ले कर जारी लड़ाई का अंत कर रही है।”

उन्होंने कहा, “आज के कार्यकारी आदेश के साथ मैं अमेरिकी ऊर्जा पर लगे प्रतिबंधों, सरकारी रोक टोक और नौकरियां खत्म करने वाले नीतियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठा रहा हूं।” अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वो साल 2015 में हुए जयवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग कर देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version