नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के साथ इन दिनों राजनीतिक फिजाओं में जो सवाल सबसे ज्यादा तैर रहा है वह है- देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री की तरह ही कई नामों को लेकर अटकलें हैं। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी रायसीना हिल्स भेजा जा सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है।पिछले दिनों खबर आई थी कि राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम आगे चल रहा है, लेकिन अब सूत्र संकेत दे रहे हैं कि पीएम मोदी यहां भी कोई ऐसा बड़ा दांव खेल सकते हैं जो सभी को हैरान कर दे। इसी सिलसिले में हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के सूत्रों ने बताया है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश की अगली महामहिम हो सकती हैं।