धनबाद: एसआइटी के नेतृत्वकर्ता सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने कहा, नीरज सिंह हत्याकांड में बुधवार तक कुछ की गिरफ़्तारी हो सकती है। जैनेंद्र उर्फ पिंटू सिंह और संजय सिंह से पूछताछ के दौरान नीरज सिंह के हत्यारों से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हंै। दोनों से पूछताछ अभी और की जायेगी। एडीजी ने कहा एसआइटी जल्द ही झरिया विधायक संजीव सिंह के भाई मनीष सिंह से पूछताछ करेगी।
एडीजी अजय कुमार सिंह मंगलवार को धनबाद परिसदन में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के दौरान जो भी सूत्र मिल रहे हैं, उसके आधार पर हरेक से पूछताछ हो रही है। विधायक से हुई पूछताछ के बारे में मीडिया को बताने से इनकार कर दिया और कहा कि बहुत सी बातें अनुसंधान में हैं, जिसे डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता। बताते चलें कि सोमवार को एसआइटी ने सरायढेला थाने में झरिया विधायक को बुला कर लंबी पूछताछ की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version