टीम इंडिया के यंग और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का बियर्ड लुक ना सिर्फ लड़कों को खूब पसंद आ रहा है बल्कि लड़कियां भी विराट के इस अंदाज की दीवानी हैं.

अब इसे आप विराट कोहली का इफेक्ट भी कह सकते हैं क्योंकि इन दिनों लड़कों के सिर बियर्ड लुक का नशा चढ़ा हुआ है.

मौजूदा समय में बियर्ड लुक का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ज्यादातर युवाओं में चेहरे पर दाढ़ी और मूंछ रखने की खुमारी छा गई है. इतना ही नहीं इन युवाओं में बियर्ड कलर कराने का भी क्रेज देखा जा रहा है.

युवाओं के बियर्ड लुक रखने और उसे कलर कराने के इस चलन ने सैलून कारोबारियों की आमदनी घटा दी है लेकिन बियर्ड कलर व्यवसाय में बेहिसाब तेजी देखी जा रही है.

बियर्ड लुक ने पुराने स्टाइल को पीछे छोड़ा

पहले जहां युवा अपने चेहरे पर दाढ़ी मूंछ रखना पसंद नहीं करते थे वहीं आज युवाओं में दाढ़ी बढ़ाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इस नए ट्रेंड के चलते पुराने स्टाइल और लुक पीछे छूटते जा रहे हैं.

बताया जाता है कि एक ओर जहां देश की जनता नोटबंदी से परेशान थी तो वहीं दूसरी ओर युवाओं के इस क्रेज के चलते बियर्ड कलर व्यवसाय पर नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ.

बियर्ड कलर उत्पादों की हो रही है जमकर बिक्री

आपको बता दें कि हेयर कलरिंग के क्षेत्र की मशहूर कंपनी लॉरियल, गोदरेज ही अकेले इस कॉम्पीटीशन का हिस्सा नहीं है बल्कि बियर्ड कलर करने के उत्पादों की बिक्री में बेगन नाम की कंपनी सबसे आगे है.

जापान की कंपनी बेगन के बियर्ड कलर कारोबार में हर साल करीब 40 फीसदी का इजाफा हो रहा है. वहीं पिछले साल यानी 2016 में इस कारोबार में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी. जबकि हेयर कलरिंग व्यवसाय में सिर्फ 8 फीसदी का इजाफा हुआ था.

बताया जा रहा है कि दाढ़ी बढ़ाने का चलन इन दिनों युवाओं में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि ट्रेडीं और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये युवा अपने बियर्ड को कलर करा रहे हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों छोटे और बड़े पर्दे के सितारों के अलावा क्रिकेटरों में बियर्ड का फैशन देखा जा रहा है और आज के युवा इन सितारों के बियर्ड फैशन को फॉलो कर रहे हैं. शायद इसलिए बियर्ड कलर कराने के इस ट्रेंड की वजह से बियर्ड कलर की बिक्री में इन दिनों काफी उछाल देखा जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version