नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की। यह ब्रेकफास्ट मीटिंग उनके आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रखी गई थी। माना जा रहा है कि यूपी में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में यह बैठक बुलाई गई थी। इसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग में पीएम ने सांसदों को हिदायत दी कि वे पुलिस को आजाद होकर काम करने दें और उसपर बेवजह दबाव न बनाएं। मोदी ने उनसे कहा कि वे अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से भी दूरी बनाए रखें।

इस मुलाकात में लोक सभा और राज्य सभा के सभी सांसदों को बुलाया गया था। यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई गई है, जब हाल ही में पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों के सदन की कार्यवाही से गायब रहने को लेकर उनको जमकर फटकर लगाई थी। मोदी ने कहा था कि संसद में मौजूद रहना सदस्यों का बुनियादी कर्तव्य है। साथ ही पीएम ने निर्देश दिए थे कि सदस्य अविलंब अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करें क्योंकि वह कभी भी किसी को तलब कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने सांसदों से कहा कि वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति का पालन सुनिश्चित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version