नई दिल्ली
कौन होगा यूपी का मुख्यमंत्री? यूपी में बीजेपी की जीत के बाद से यह सवाल राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स की जुबान पर है। अटकलों का बाजार खासा गर्म है। ऐसे में बीजेपी नेताओं के हर बयान के अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गुरुवार को जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सीएम चुनने की जिम्मेदारी यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को दी गई है, तो यह समझा गया कि अब वह इस रेस से बाहर हो गए हैं, लेकिन शुक्रवार को मौर्य ने सीएम पद पर खुलकर दावेदारी जता दी और साफ कर दिया कि वह अभी भी दौड़ में बने हुए हैं। इस बीच यह साफ हो गया है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण रविवार को होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version