दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उनके खाते में सेंध लगा दी। आरोपियों ने 10 दिन के भीतर एटीएम से रुपये निकालने के अलावा कार्ड से खरीदारी भी की। पीड़ित ने जब बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो उन्हें ठगी का पता चला। ठगी की इस घटना को लेकर दरियागंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार एसआई यशपाल सिंह मध्य जिले में तैनात हैं। फिलहाल वह तीस हजारी अदालत में कार्यरत हैं। बीते चार फरवरी को वह करावल नगर इलाके में एक एटीएम से रुपये निकालने गए थे। वहां पर पहले से दो युवक मौजूद थे। उन्होंने एक युवक से रुपये निकालने में मदद करने को कहा। उन्होंने युवक को अपना एटीएम कार्ड देने के साथ ही पासवर्ड भी बता दिया।

उस युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया।

इसके बाद अगले दस दिन तक आरोपी उनके एटीएम कार्ड से रुपये निकालता रहा। उसने कई जगहों पर खरीदारी भी की। इस सब को लेकर यशपाल के मोबाइल पर मैसेज भी आते रहे, लेकिन उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। लगभग दस दिन बाद वह बैंक में स्टेटमेंट निकलवाने असफ अली रोड पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि बीते दिनों में उसके बैंक खाते से 2.33 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।

जिसके बाद उन्होंने दरियागंज पुलिस को पूरे मामले की शिकायत बीते 15 फरवरी को दी। पुलिस ने इस मामले की छानबीन करने के बाद बीते एक मार्च को ठगी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version