उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के एक विधायक की तरफ से एक शख्स को धमकाने का मामला सामने आया है। छर्रा विधानसभा के सपा विधायक ठाकुर राकेश सिंह पर शहर के नामचीन बिल्डर अनूप कौशिक को धमकाने का आरोप लगा है।

सपा के लेटर पैड पर विधायक द्वारा अनूप कौशिक को धमकी भरा लेटर देने की बात सामने आई है। यह लेटर सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

इस लेटर के मुताबिक, सपा विधायक राकेश सिंह ने अनूप कौशिक को जान से मारने की धमकी दी है। इस लेटर में अनूप कौशिक को किसी मुकदमे में पैरवी नहीं करने की बात कही गई है।

राकेश सिंह ने पत्र में लिखा हैः

“मैं अभी चुनाव की वजह से शांत हूं।

11 मार्च के बाद हमारी फिर से सरकार बन जाएगी, तब मैं तुम्हारे परिवार को देख लूंगा।”

वहीं, विधायक ने लेटर पैड को फर्जी बताकर अनूप कौशिक को मिली धमकी से कोई ताल्लुक होने से इन्कार किया।

राकेश सिंह ने इस लेटर को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि आज से पहले उनकी मुलाकात अनूप कौशिक से कभी हुई ही नहीं है। जो लेटर दिखाया जा रहा है उसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसका कोई भी इस्तेमाल सरकारी पद का व्यक्ति नहीं करेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version