रांची: राज्य सरकार ने लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अगले 72 घंटों के अंदर राज्यभर के सभी अवैध वधशाला/ बूचड़खानों को बंद करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने राज्य के सभी उपायुक्तों, एसपी, नगर निगम, नगर निकाय तथा अधिसूचित क्षेत्रों को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि अपने जिले में चल रहे अवैध वधशाला/बूचड़खानों को अगले 72 घंटें के अंदर बंद करने की कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अवैध वधशाला/बूचड़खानों को नोटिस दें कि वे अगले 72 घंटे के अंदर अवैध वधशाला/बूचड़खानों बंद करें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी। पत्र में कहा गया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में कोई भी अवैध बूचड़खाना न चले। साथ ही सभी पुलिस थाना अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करें।

उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी होंगे तथा वे इस आदेश का पालन हो रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि वैध बूचडखाना भी सरकार के पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग एवं निगम निकाय द्वारा जारी किये गये नियमों एवं शतों के मुताबिक चलें, इसे सुनिश्चित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version