मुंबई। साल 2018 में बैक टु बैक तीन हिट फिल्में पैडमैन, गोल्ड और 2.0 देने के बाद अक्षय कुमार ने अब 2019 में भी शानदार शुरुआत की है। उम्मीद के मुताबिक ‘केसरी’ बॉक्स आफिस पर ऐसी छाई कि आते ही एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। अक्षय की ‘केसरी’ साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी रखा है।
पहले दिन 21 करोड़ कमाई
‘केसरी’ ने पहले दिन 21 करोड़ की धाकड़ कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 17 करोड़ की कमाई कर डाली है। ‘बॉक्स आफिस इंडिया’ के मुताबिक ‘केसरी’ ने दो दिनों में कुल 38 करोड़ कमा लिए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ अपने पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को और ज्यादा कमाई करेगी।
21 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन के साथ ‘केसरी’ अक्षय की भी दूसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है। बता दें कि ये फिल्म देशभर में 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी। दुनियाभर में 600 स्क्रींस पर रिलीज की गयी। कुलमिलाकर 4200 स्क्रींस पर रिलीज हुई ये फिल्म काफी तारीफें पा रही हैं। इसे लंबे वीकएंड का अच्छा फायदा मिल सकता है। हो सकता है कि फिल्म 5 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।