रांची। रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके समधी जितेंद्र यादव ने शनिवार को मुलाकात की है। इस क्रम में आशा यादव ने भी लालू से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। समधी जितेंद्र यादव ने कहा कि लालू की तबीयत में पहले के मुकाबले सुधार दिख रहा है। हालांकि उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लालू से मिलने वे दो-तीन महीने पहले भी यहां आये थे। आशा यादव ने कहा कि लालू से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी ली।
लालू से मिलने रिम्स पहुंचे समधी जितेंद्र यादव
Previous Articleअक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने दो दिनों में तोड़ा रिकॉर्ड
Next Article शादी समारोह से लौट रही मैजिक पलटी, चार की मौत
Related Posts
Add A Comment