एजेंसी
आगरा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आगरा में एक चुनावी रैली में विपक्ष पर तीखे हमले बोले। शाह ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि जनता सिर्फ इसलिए वोट नहीं दे सकती कि किसी की पीएम बनने की हसरत में उम्र निकली जा रही है या किसी को पीएम बनने का शौक चढ़ा है। भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक ओर देश का विकास करने वाले नरेंद्र मोदी हैं, जिनकी सरकार पर पांच साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं लगा, तो दूसरी तरफ महागठबंधन और महामिलावट है, जो जाति-धर्म वाली सरकार चाहते हैं।
अमित शाह ने कहा, हमें देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री को चुनना है। हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना है, जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सके, ना कि सिर्फ इसलिए कि किसी की उम्र निकली जा रही है या किसी को पीएम बनने का शौक चढ़ा है। एक ओर मोदीजी हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन और महामिलावट है। इनसे कोई पूछे कि अगर आप जीते, तो पीएम कौन बनेगा। इनके पास इस सवाल का जवाब नहीं होगा। शाह ने कहा, मायावती जी कहती हैं कि मोदीजी को हटाया जाये, मगर पूछो चुनाव कहां से लड़ेंगी तो कहेंगी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। शरद पवार, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू सब कह रहे हैं कि मोदीजी को हटाना है, मगर पूछो आप चुनाव कहां से लड़ोगे तो ये सब कह रहे हैं कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीते 70 सालों में कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टों ने शासन किया, लोगों को अहसास ही नहीं था कि देश आजाद भी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, बिना किसी की जाति-धर्म पूछे छह करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। मोदीजी ने बिना किसी की जात-पात पूछे 13 करोड़ किसानों के खाते में छह-छह हजार रुपये देने का फैसला किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप जाति-धर्म करने वाली सरकार चाहते हैं या देश का विकास करने वाली सरकार चाहिए। शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार के दौरान भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान हमारे सैनिकों को ले जाता था और सिर काटकर भेजता था, लेकिन ‘मौनी बाबा’ वाली सरकार के माथे पर जूं नहीं रेंगी। मोदीजी की सरकार के दौरान उन्होंने उरी पर हमला किया, उन्हें लगा कि फिर ‘मौनी बाबा’ जैसी सरकार होगी। मगर मोदीजी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। उनके इन सवालों पर पाकिस्तान की संसद में तालियां बजती हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव गरीबों के विकास, देश की सुरक्षा और विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने जैसे मुद्दों पर लड़ना चाहिए ना कि किसी का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए।
आगरा की रैली में अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला
Previous Articleआगरा की रैली में अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला
Next Article अर्जुन के गांडीव पर फिर से भाजपा को भरोसा
Related Posts
Add A Comment