आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विकास भवन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में लोकसभा चुनाव संबंधी विधि व्यवस्था, आचार संहिता नियमावली आदि विषयों पर चर्चा की। जिले में होंगे कुल 994 बूथ, 109 क्लस्टर: उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 994 बूथ, 109 क्लस्टर होगें। मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों को कुल 146 सेक्टर में बांटा गया है ।जिसमें सेक्टर आॅफिसर की नियुक्ति की गई है जो मतदान को सुचारू रूप से कराने में सहयोग करेंगे। मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं नाम: उपायुक्त ने बताया कि मतदान सूची में नाम जोड़ने का कार्य जारी है अत: जो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में असमर्थ रहे हैं वह शीघ्र ही अपना नाम सूची में जुड़वाएं। श्री रंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। तथा उनकी असमर्थता के आधार पर उन्हें व्हील चेयर व अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी। दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि माध्यम से बना बैलट पेपर तैयार किया गया है । जिसके जरिए वह आसानी से मतदान दे पाएंगे। यदि कोई दृष्टि बाधित मतदाता, सहयोगी के माध्यम से मतदान देना चाहे तो यह भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 29 अप्रैल को होगा लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान: उपायुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल को लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा तथा 23 मई 2019 को मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता के लागू होने और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पचास हजार रुपये से अधिक नकद राशि लेकर चलने पर बताना होगा कारण: आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपए से अधिक नगद राशि लेकर चलेगा तो उसे इसका विवरण उपलब्ध कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी सोशल मीडिया पर होने वाले चुनाव प्रचार पर रखेगी नजर: उपायुक्त ने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी सोशल मीडिया पर होने वाले चुनाव प्रचार पर अपनी नजर रखेगी। साथ ही किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रिंट कराया गया पेड न्यूज पर भी कार्रवाई की जाएगी। ये थे उपस्थित:पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और विभिन्न संस्थानों से आए मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version