गोड्डा। सीएम रघुवर दास ने कहा कि पिछली सरकार कसाब सरीखे आतंकियों को चिकेन बिरयानी खिलाती थी। लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। उन्होंने बुलेट का जवाब बम से देने की छूट दे दी है। दुर्भाग्य है कि 55 साल से शासन करनेवाली पार्टी हमारे जवानों की वीरता पर सवाल उठा रही है। ऐसी पार्टियों को बैलेट से जवाब देने की जरूरत है। तभी जाकर मोदी के नेतृत्व में दूरगामी सोच के प्रधानमंत्री की एक बार फिर सरकार बनेगी। सारे विपक्ष को रघुवर दास ने चोर और भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि ये लोग पीएम मोदी को बदनाम करने में लगे हुए हैं।