एजेंसी
गांधीनगर। भारतीय राजनीति में ‘आधुनिक चाणक्य’ कहे जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले अमित शाह ने भगवा पार्टी के गढ़ में एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया। शाह ने नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त चुना। उन्होंने दिन के ठीक 1.39 बजे नामांकन दाखिल किया। रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘1982 में मैं यहां बूथ कार्यकर्ता के रूप में नारनपुरा इलाके में पोस्टर और पर्चा चिपकाता था और आज पार्टी अध्यक्ष हूं। आज मेरे पास जो भी है, वह भाजपा की देन है। आज चुनाव केवल इस बात पर लड़ा जायेगा कि इस देश का नेतृत्व कौन करेगा। देश के कोने-कोने से मोदी-मोदी आवाज आ रही है। मोदी निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मैं गुजरात की जनता से अपील करना चाहता हूं कि गुजरात की सभी 26 सीटें नरेंद्र मोदी को दे दीजिये और शान से प्रधानमंत्री बनाइये।’
गांधीनगर में भाजपा अध्यक्ष का रोड शो, फिर शुभ मुहूर्त में किया नामांकन
Previous Articleदफ्तर में घुसकर महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या
Next Article दुमका में सुनील सोरेन हुए रेस, कार्यकर्ताओं संग बैठे
Related Posts
Add A Comment