आजाद सिपाही संवाददाता
टंडवा। थाना क्षेत्र के धनगड़ा पंचायत के गांव बोंगागढ़ा से झारखंड सरकार द्वारा कुख्यात वंचित टीपीसी जोनल कमांडर नक्सली कबीर गंझु उर्फ किशोर गंझु को टंडवा थाना पुलिस की छापेमारी दल ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को टंडवा थाना के अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चतरा एसपी को 28 फरवरी को गुप्त सूचना मिली की टीपीसी के जोनल कमांडर कबीर उर्फ किशोर गंझु टंडवा थाना के बोंगागढ़ा में आया हुआ है। किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

इस सूचना के तत्काल सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए छापेमारी दल की टीम गठित किया गया। शुक्रवार को धनगड़ा पंचायत के बोंगागढ़ा से उक्त छापेमारी दल ने छापेमारी कर बोंगागढ़ा गांव से कुख्यात वंचित कबीर और किशोर गंझु को उसके साथी गेंदलाल गंझु उर्फ फालु गंझु के साथ खदेड़कर पकड़ लिया गया। उसके पास से एक लोडेड एसएलआर राइफल तथा 10 राउंड जिंदा कारतूस जबकि उसके साथी के पास से 7.62 एमएम का पांच राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावे कबीर गंझु के निशानदेही पर एकके 56 राइफल एक एके-47 राइफल एक अन्य एस एल आर राइफल 3 सेंटीमीटर आटोमेटिक राइफल 7अम्युनेशन पांच राउंड जिंदा कारतूस एवं विभिन्न राइफलों के 1036 राउंड जिंदा कारतूस 9 मैगजीन एवं 7 राउंड चार्जर बरामद किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version