आजाद सिपाही संवाददाता
सिसई। केन्द्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने शुक्रवार को सिसई विधानसभा क्षेत्र में 48 योजनाओं का शिलान्यास एवं दो पुलों का उद्घाटन किया। इसमें मुर्गू में तीन करोड़ 90 लाख एक हजार 372 रुपये की 29 योजनाओ का आॅनलाइन शिलान्यास किया। साथ ही नौ करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बने दो पुलों का उदघाटन कर आमजन को समर्पित किया। शिलान्यास व उदघाटन मुर्गू – फोरी पथ पर दक्षिण कोयल नदी में नव निर्मित उच्च स्तरीय पुल पर कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। मुर्गू दक्षिण कोयल नदी का पुल साढ़े सात करोड़ व नगर दसई टोली नाला का पुल एक करोड़ 84 लाख की लागत से बना है। 29 योजनाओ में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में 25 सरना स्थल घेराव, चार तालाब सुंदरीकरण, दो तौरण द्वार निर्माण शामिल है। वहीं नगर कुसुमटोली में 19 सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया गया। डॉ दिनेश उरांव ने कहा आज वीर शहीद तेलंगा खड़िया के पावन मातृभुमि पर पुल का उदघाटन के साथ 29 योजनाओं की आधार शिला रखी जा रही है। जो शहीदो के गांव का विकास व सम्मान है। सुदर्शन भगत ने कहा, केंद्र व राज्य में हमारी सरकार विकास की सरकार है। हर गांव हर मोहल्ले में विकास कार्य हो रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सविन्द्र सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह, परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version