चंडीगढ़ : पंजाब के खरड़ में जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी नेहा शौरी की शुक्रवार को उनके कार्यालय में एक व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, 2009 में जब नेहा रोपड़ में तैनात थीं, उस दौरान उन्होंने आरोपी के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी और उसका लाइसेंस कैंसल कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने हमला किया। पुलिस ने कहा कि अधिकारी नेहा शौरी खरड़ में दवा और खाद्य रासायनिक प्रयोगशाला में तैनात थीं। वह मोहाली और रोपड़ जिलों के लाइसेंस का काम संभालती थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोरिंडा के रहने वाले आरोपी बलविंदर सिंह ने अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नेहा को तीन गोलियां मारीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version