आजाद सिपाही संवाददाता
पाकुड़। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा सुराजबेड़ा गांव निवासी देवा पहड़िया हत्या कांड का खुलासा लिट्टीपाड़ा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर लिया है। हत्यारोपी बरमसिया निवासी मोतीलाल सोरेन, उबरा सोरेन, मंगल सोरेन, ताडो सोरेन और मंगल मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतिका की पत्नी धानी पहाड़िन के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर किया गया है। उन्होंने कहा मृतक देवा पहड़िया (45 वर्ष) मंगलवार को चापा गांव छाता मेला देखने गया था। मेला देखकर बुधवार को दस बजे वापस लौटने के क्रम में डंगापाड़ा गांव के समीप धूप से राहत पाने के लिए आम पेड़ के नीचे पति-पत्नी आराम कर रहे थे कि हल्की नींद लग गयी। इसी बीच उसी रास्ते से पांचों हत्यारा चापा से ही मेला देखकर लोट रहा था।
मेरा पति सो गया था। इसी दौरान उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। जिसका विरोध पति देवा ने किया और हाथापाई होने लगी। देवा को अभियुक्तों ने पत्थर से सिर और चेहरा को कुचल कर हत्या कर दी। वहंी देवा की पत्नी किसी तरह जान बचाकर डंगापाड़ा गांव भाग कर पहुंची और ग्रामीणों को जानकारी दीा। थाना प्रभारी सुकरु उरांव ने बताया कि मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version