क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड में अल-नूर और एक अन्य मस्जिद में गोलीबारी की घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा रद्द हो गया है। टीम शनिवार को स्वदेश लौटेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा भयावह मंजर पहले कभी नहीं देखा। गोलीबारी की घटना में अब तक 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में तीन मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना था। बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा 10 फरवरी से 20 मार्च तक था। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है। बोर्ड ने ट्वीट कर बताया, दोनों क्रिकेट बोर्डों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि क्रास्टचर्च टेस्ट को रद्द किया जाये। दोबारा बता दें कि दोनों टीमें और उनके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं।
आइसीसी ने टेस्ट रद्द करने के फैसले का समर्थन किया
इस फैसले का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने भी समर्थन किया है। आइसीसी के चीफ एक्जुक्यूटिव डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, क्राइस्टचर्च में हुई इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। दोनों टीमें, कर्मचारी और मैच अधिकारी सुरक्षित हैं। आइसीसी टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसला का पूरा समर्थन करता है।
टीम को होटल में ही रुकने को कहा गया
इएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, बांग्लादेश टीम के कुछ सदस्य शुक्रवार की नमाज के लिए बस से मस्जिद की ओर जा रहे थे। उनकी बस मस्जिद के करीब पहुंची ही थी, तभी यह घटना हुई। अब टीम वापस अपने होटल लौट आयी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने न्यूज एजेंसी को बताया, टीम के ज्यादातर सदस्य दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए बस से मस्जिद जा रहे थे। वे अंदर जाने ही वाले थे कि तभी यह घटना हुई। हालांकि, वे सभी सुरक्षित हैं, लेकिन वे गहरे सदमे में हैं। हमने टीम से होटल के अंदर ही ठहरने को कहा है।
हमारे लिए प्रार्थना करें: तमीम इकबाल
बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया, हमलावरों से पूरी टीम सुरक्षित है। यह एक भयावह अनुभव रहा। हमारे लिए प्रार्थना करें।