आजाद सिपाही संवाददाता
पाकुड़। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को एक आपातकालीन जिला स्तरीय बैठक लड्डू बगान में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 मार्च को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अष्ट मंगल के आह्वान पर परियोजना कार्यालय रांची का घेराव में पाकुड़ जिला के सभी पारा शिक्षक सम्मिलित होंगे। जिला अध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कहा कि यदि होली के पहले बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो अप्रैल माह से सरकार को कोई भी रिपोर्ट नहीं दिया जायेगा। हम सभी पारा शिक्षक सिर्फ पढ़ाने का कार्य करेंगे। जिला सचिव एजाजुल हक ने कहा कि अगर सरकार हमारे मांगों को पूरा नहीं करती है, मानदेय का बकाया भुगतान नहीं होता है तो सभी पारा शिक्षक द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य का विरोध किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि युक्तिकरण पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिनका दूसरे पंचायत में पदस्थापित हो गया है। उन्हें यथोचित अपना पंचायत में ही पदस्थापित किया जायेगा। प्रखंड सचिव पाकुड़ अब्दुल सलीम ने कहा कि सरकार पारा शिक्षक के साथ बदले की भावना से कार्य कर रही है। इसीलिए पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। यदि होली भी पारा शिक्षकों का फीका पड़ा तो हम सभी पारा शिक्षक भी आने वाले समय में सरकार के खिलाफ कार्य करेंगे। बैठक में पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन ठाकुर, अशोक कुमार वर्मा, ओम प्रकाश भारती, मोहम्मद मुरसलीम शेख, रेहान शेख, सईदुल शेख, सेत मंडल किस्कु सहित जिले के पारा शिक्षक उपस्थित थे।
Previous Articleआजसू फिर चली भाजपा के साथ
Next Article भारत ने पाक से मांगा मिग गिराने का सबूत