आजाद सिपाही संवाददाता
जमशेदपुर। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से सोमवार को कोल्हान स्तर के पत्रकारों के लिये बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रुप से चुनाव आचार संहिता के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिये, इसपर चर्चा की गयी। अतिथि पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार शामिल हुए तथा उन्होंने पेड न्यूज के संदर्भ में जानकारी साझा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिस विज्ञापन में प्रत्याशी की तस्वीर रहेगी, उसका खर्च उनके खाते में जोड़ा जायेगा, चाहे विज्ञापन स्थानीय या केंद्रीय स्तर पर ही जारी क्यों न किया गया हो। उसी तरह एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन तक विज्ञापन प्रकाशित किया जा सकता है, बशर्ते प्रत्याशी के खर्च का ब्यौरा किस स्तर तक जांच की जा चुकी है, उसपर निर्भर करता है। इस बार से प्रत्याशी के अपराधिक इतिहास का तीन-तीन बार विज्ञापन स्थानीय अखबार में प्रकाशित करने का भी प्रावधान किया गया है। पत्रकारों ने भी कई सवाल पूछे, जिसका जवाब उपायुक्त ने दिये।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शहनवाज हसन ने उपायुक्त का अभिनंदन किया। उपायुक्त ने बताया कि पेड न्यूज के संबंध में स्क्रीनिंग हेतु जिलास्तर पर एक कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है, जिसके सदस्य नियमित रुप से दैनिक अखबार तथा न्यूज चैनलों के समाचार पर नजर रखते हैं तथा पेड न्यूज की श्रेणी में आनेवाले खबरों के बावत जिला प्रशासन को अवगत कराते हैं। खबरों की लेखनी शैली से यह आसानी से ज्ञात हो जाता है कि कौन सी खबर इस श्रेणी में आते हैं कौन नहीं। कहने का तात्पर्य यह है कि चाहे अखबार हो या टीवी चैनल के न्यूज, कहीं भी जनमत को प्रभावित करनेवाला न हो। इसी तरह निर्वाचन आयोग ने पहली बार सोशल साइट पर भी नजर रखे हुए है। प्रत्याशी बेशक इसका इस्तेमाल करें, लेकिन अपने खर्च में इसका उल्लेख करना जरुरी है। वैसे प्रशासन भी प्रत्येक प्रत्याशी के साथ-साथ खर्चों के ब्यौरा रखनेवाला एक रजिस्टर रखता है, जिसका मिलान प्रत्याशी द्वारा सौंपे गये ब्यौरे के साथ किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राघवेंद्र शर्मा जबकि धन्यवाद ज्ञापन रघुवंशमणि सिंह ने किया। इस मौके पर जिले के साथ-साथ चांडिल, राजनगर सहित आसपास के क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद थे।
डीसी ने टीम के सदस्यों को सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
पाकुड। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया सर्टिफिकेशन मानीटरिंग समिति (एमसीएमसी) की बैठक की। इसमें मीडिया प्रमाणन तथा मीडिया प्रबोधन से संबंधित तथ्यों पर चर्चा की गयी। निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार के पूर्व, एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही प्रसारण सुनिश्चित हो। इसकी जानकारी संबंधित प्रसारणकर्ताओं को भी दी जाये। इसमें केबल नेटवर्क, बल्क एसएमएस, सिनेमा हॉल, रेडियो, टीवी चैनलों से संबंधित प्रसारण के लिए निर्वाचन में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों को सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज से संबंधित सभी शिकायतों की जांच एमसीएमसी द्वारा की जाएगी तथा सही पाये जाने पर संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर को कार्यवाही के लिए भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी समिति स्वप्रेरणा से भी पेड न्यूज चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी को भेजेंगे। रिटर्निंग अधिकारी उस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।मौके पर सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार, एमसीएमसी के सदस्य सचिव सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री कुमार गौतम, जिला सूचना पदाधिकारी मुकेश पांडेय और सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।