बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। कई नेता इस हमले को लेकर सरकार से सबूत मांग रहे हैं। ये पांच सबूतों से साबित होता है कि बालाकोट में आंतकी ठिकाने पर हमले हुए थे और इसमें बड़ी संख्या में आंतकी की मौत हुई थी।
सबूत नंबर 1. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के •ााई अम्मार का एक आॅडियो सामने आया है जिसमें उसने माना है कि उसके ठिकाने पर •ाारतीय वायुसेना ने हमला किया था। आॅडियो में वो कह रहा है कि वायुसेना ने उस जगह पर बम गिराए जहां जैश आतंकियों को ट्रेनिंग देता था। अम्मार के मुताबिक, इस कैंप में युवाओं को जिहाद की ट्रेनिंग मिलती थी।
सबूत नंबर 2. फर्स्ट पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट में इटली के पत्रकार फ्रेंचेस्का मैरिनो ने दावा किया है कि पाकिस्तान पर •ाारत ने हमला किया और इसमें कई आतंकियों की मौत हुई। फ्रेंचेस्का मैरिनो ने एयर स्ट्राइक की जगह पर मौजूद चश्मदीदों से बातचीत की है। चश्मदीदों के मुताबिक, 26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक के घंटों बाद उन्होंने देखा कि घटनास्थल से एक एंबुलेंस के जरिए 35 शव वहां से बाहर •ोजे गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, बमबारी के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। सेना ने वहां मौजूद लोगों से मोबाइल फोन •ाी छीन लिये थे।
सबूत नंबर 3. एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने साफ किया कि एयर फोर्स ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया। उनसे जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान अ•ाी •ाी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाये जाने की बात को खारिज कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि, अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है। एयर स्ट्राइक से बालाकोट में कोई नुकसान हुआ है या नहीं? मीडिया के इस सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा, अगर जंगल में ही गोलाबारी हुई होती, तो विदेश सचिव को इसके लिए ब्रीफ करने की जरूरत नहीं थी। पाकिस्तान इतना बौखलाता •ाी नहीं। बौखलाहट में उसने ए 16 विमान का इस्तेमाल कर •ाारत ठिकानों पर आक्रमण की कोशिश की। इससे उसे 300 करोड़ का नुकसान हुआ।
सबूत नंबर 4. एयर स्ट्राइक की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आयी हैं, जो •ाारत के दावे को सही साबित करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बालाकोट में जिस जगह पर हमला किया गया था, वहां की सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) तस्वीरें सरकार के पास हैं, जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि आतंकियों के अड्डा तबाह हो गया।
सबूत नंबर 5. •ाारत ने पाकिस्तान पर 26 फरवरी को हमला किया था. जिस दिन ये हमला किया गया उस दिन सबसे पहले पाकिस्तान के एक मंत्री ने ही दुनिया को सबसे पहले बताया था कि •ाारतीय वायु सेना का विमान बमबारी करके वहां से निकल गया। पाकिस्तानी मीडिया बालाकोट की कई तस्वीरें •ाी दिखा चुका है, जहां तबाही हुई है।
सबूत नंबर 6. जैश ए मोहम्मद पर सरकार ने पाकिस्तान को डोजियर सौंपा, जिसमें जैश् ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप अल्फा-3 का वीडियो •ाी था, जिसमें वहां ट्ेरनिंग की तस्वीरें दिखायी गयीं।
सबूत नंबर 7. अब तक स•ाी ने वही तस्वीरें देखी, जो पाकिस्तान ने दिखायी। हालांकि हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान सरकार ने बारिश का बहाना बनाकर वहां किसी को जाने नहीं दिया। पहले सारे सबूत मिटाये गये।
सबूत नंबर-8 आज विपक्षी नेता सबूत की मांग कर अमेरिका का हवाला दे रहे हैं। परंतु अमेरिकी ने क•ाी •ाी ओसामा बिन लादेन पर हुई कार्रवाई का कोई वीडियो जारी नहीं किया। न ही ओसामा का शव किसी को दिखाया। पर वहां किसी विपक्षी नेता ने सबूत नहीं मांगें, बल्कि बिल क्लिनंटन ने ओबामा सरकार की प्रशंसा ही की।
Previous Articleलाशें गिनना सेना का काम नहीं : धनोआ
Next Article देश के दुश्मनों को घर में घुस कर मारेंगे: मोदी
Related Posts
Add A Comment