अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारेंगे। आतंकियों को पाताल से भी खोजकर लायेंगे। किसी को छोड़ेंगे नहीं। मेरी बात पर भरोसा नहीं, तो सेना पर तो भरोसा रखो। पीएम मोदी ने उक्त बातें सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहीं। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री सेना की कार्रवाई पर उठाये जा रहे सवालों से नाराज दिखे।
उन्होंने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि मेरी बात पर भरोसा नहीं है, तो सेना पर तो अविश्वास मत करो। सेना को गाली देकर हमारे वीर जवानों का मनोबल मत तोड़ो। सेना को गाली क्यों देते हो, मोदी को गाली दो। विकास योजनाओं पर बहस करो, सेना पर नहीं। यहां के नेताओं के बयान पाकिस्तान में मीडिया के हेडलाइन बन रहे हैं। उनके बयानों पर पाकिस्तान की संसद में चर्चा हो रही है। आखिर हम कब तक निर्दोष लोगों को मरने देंगे। हमारा जवान देश के लिए मर मिटने निकलता है और जब सफल होकर आता है, तो आप उसकी कार्रवाई पर सवाल उठाते हो।