Close Menu
Azad SipahiAzad Sipahi
    Facebook X (Twitter) YouTube WhatsApp
    Saturday, May 10
    • Jharkhand Top News
    • Azad Sipahi Digital
    • रांची
    • हाई-टेक्नो
      • विज्ञान
      • गैजेट्स
      • मोबाइल
      • ऑटोमुविट
    • राज्य
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
    • रोचक पोस्ट
    • स्पेशल रिपोर्ट
    • e-Paper
    • Top Story
    • DMCA
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Azad SipahiAzad Sipahi
    • होम
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खलारी
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुर
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सरायकेला-खरसावाँ
      • साहिबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • विशेष
    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • दुनिया
    • राजनीति
    • राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • स्पोर्ट्स
      • हॉकी
      • क्रिकेट
      • टेनिस
      • फुटबॉल
      • अन्य खेल
    • YouTube
    • ई-पेपर
    Azad SipahiAzad Sipahi
    Home»झारखंड»भोले बाबा के विवाह में देवघर में उतरा कैलाश
    झारखंड

    भोले बाबा के विवाह में देवघर में उतरा कैलाश

    azad sipahi deskBy azad sipahi deskMarch 4, 2019No Comments8 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Pinterest Email

    आजाद सिपाही संवाददाता
    देवघर। बाबा बैद्यनाथ धाम में आकर्षक झांकी, भूत बेताल, घोड़े हाथी, देवी-देवताओं के साथ बाबा की विशाल बारात निकाली गयी। बारात की ऐसी की मानो देवघर में कैलाश उतर आये हो स्थानीय केके स्टेडियम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक नारायण दास और महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बाबा की बारात निकली। जो बजरंगी चौक आसाम एक्सप्रेस रोड होते हुए टावर पहुंची और देर रात बाजार होते हुए बारात मंदिर पहुंची। लाखों की भीड़ इस विशाल शिव बारात को देखने के लिए पहुंची थी। प्रथम महापौर और शिव बारात महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े शारीरिक अस्वस्थता के कारण बारात में शामिल नहीं हो पाये। समिति द्वारा बारात की भरपूर तैयारी की गयी थी। भीड़ संभालने के लिए सैकड़ों वॉलिंटियर्स लगाए गये थे। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे। प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की व्यवस्था की गयी थी। स्थानीय के के स्टेडियम में शिव बारात निकलने के पूर्व गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा इस शहर की स्थिरता के दो कारण हैं एक बाबा बैद्यनाथ और दूसरा शिव बारात महोत्सव समिति के अध्यक्ष शहर के प्रथम महापौर राजनारायण खबरे उर्फ बबलू खवाड़े हैं। साफ शब्दों में कहा राजनारायण खवाड़े ने जो इस शहर को दिया है वह इस शहर की विरासत है। अपील की कि शिव बारात निकालने में समिति वह जिला प्रशासन का जो सहयोग मिलता है उसे बरकरार रखें। उन्होंने समिति के ताराचंद जैन, उमाशंकर सिंह, बम बम झा, संतोष सिंह, बबलू तिवारी, राजू खवाड़े आदि को धन्यवाद दिया।

    रामपुर शिव मंदिर का इतिहास सदियों पुराना

    देवघर। रामपुर स्थित शिव मंदिर में सदियों से बड़े ही धूमधाम से शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर रात्रि में समस्त वार्डवासियों द्वारा भजन कीर्तन कर शिव पार्वती विवाह का विधिवत पूजन कराया गया मंदिर के पुजारी जगदीश राउत ने बताया कि यह मंदिर की स्थापना करीब सौ साल पूर्व शिवनारायण पोद्दार द्वारा किया गया था जो शिव के बहुत बड़े उपासक थे और उनको स्वप्न में शिव द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था इस मंदिर में अन्य भी देवी देवता विराजमान हैं यहाँ की मान्यता है जो भी भक्त सच्चे मन से सोलह सोमवार का व्रत करते हैं उन्हें मनवांछित फल अवश्य मिलता है। दूर दूर से श्रद्धालु यहां आकर अपनी दुखों का निवारण करते है। मोहल्ले के नंदलाल पोद्दार ने बताया कि यह मंदिर से कई कन्यादान हुआ है जो बिल्कुल आदर्श विवाह रहा है। मंदिर काफी पौराणिक होने की वजह से आज जीर्ण शीर्ण की अवस्था में है जरूरत है इस मंदिर को पुन: धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की। शिवरात्रि पूजन को सफल बनाने में जयप्रकाश पोद्दार, अंग्रेज राउत,नंदलाल पोद्दार, नरेश पोद्दार, गणेश पोद्दार, गोपाल पोद्दार, लोलिन पोद्दार,करू राउत, पवन पोद्दार उपेंद्र पोद्दार,, धनेश्वर राउत, अरुण पोद्दार,महेन्द पोद्दार सहित सम्पूर्ण ग्रामवासी तन मन धन से लगे हुए हैं।

    सुबह से मंदिर पहुंचने लगे लोग
    सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने अपने आसपास के शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर लोग मंदिर पहुंचे। जहां बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र धतूरा फूल हल्दी चंदन शमी पत्र भभूत आदि अर्पण कर गंगाजल और दूध से जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया। जिसे लेकर बाहरबा प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड स्थित चिरंजीवी बोहरा शिव मंदिर में पुजारी केशव प्रसाद जोशी के द्वारा सर्वप्रथम पूरा परिवार का सरकारी पूजा प्रात: 4:30 बजे विधिवत प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ का खुला। जहां बरहरवा पटना कुणाल प्रो घर सहित अन्य स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण के लिए मंदिर पहुंचे। वहीं बरहेट प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा गाजेश्वर नाथ महादेव शिव मंदिर शिव गद्दी में भी बाबा भोलेनाथ को पूजा अर्चना के लिए बिहार बंगाल, झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु राजेश्वर नाथ पहुंचकर, बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जीआरपी महाकालेश्वर शिव मंदिर, पिपरा नाथ महादेव शिवमंदिर, अशोक पांडे शिव मंदिर, बिंदु धाम शिव मंदिर, प्रोफेसर कॉलोनी सर्वमंगला शिव शक्ति पीठ, शिव मंदिर केंदुआ शिव मंदिर, रंगा शिव मंदिर, हाट पारा स्थित भगत शिव मंदिर के अलावा विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी।

    देव लोक उतर आया शिव बारात में……..
    महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न शिवालयों से बाबा भोलेनाथ का शिव बारात काफी धूमधाम के साथ निकाला गया मुख्य रूप से बोहरा परिवार की ओर से चिरंजीवी बोहरा शिव मंदिर प्रांगण से शिव बारात की झांकियां आकर्षक ढंग से निकाली गई बारात में लगभग सैकड़ों की संख्या में विभिन्न देवी देवता के अलावे भूत पिशाच सहित अन्य आकर्षक झांकियां शिव बारात में शामिल होकर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया जिसका नेतृत्व बोहरा परिवार के चंद्रशेखर बोहरा नीरज बोहरा उर्फ पप्पू कर रहे थे तो वही जीआरपी शिव मंदिर पिपरा नाथ महादेव शिव मंदिर हाट पारा मकसूद शिव मंदिर से भी भोलेनाथ का शिव बारात भक्तों ने निकाला उक्त मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी ए अली शिव भक्त बाबूलाल जैन डॉक्टर राय जी राजकुमार पटवारी अरुण पटवारी के अलावे अन्य लोग शिव बारात में शामिल थे’

    मंदिरों में लगा रहा शिव भक्तों का तांता
    नाला। महा शिवरात्री पर्व के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना को लेकर क्षेत्र के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की तांता लगी रही। इस पावन अवसर पर खास कर प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर धाम, नाला नीचेपाड़ा स्थित प्राचीन शिवालय बाबा कर्दमेश्वर धाम, बाजार स्थित बुढ़ा बाबा शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्ञानेश्वर मंदिर, कुमीरदहा के शिव मंदिर, नाला थाना आदि शिवालयों में पूजा-अर्चना को लेकर शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी। वहीं बाबा की बारात भी धुम-धाम से निकाली गयी। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नाला नीचेपाड़ा के बाबा कर्दमेश्वर धाम एवं बाबा देवलेश्वर धाम में बाबा की बारात धुम-धाम से निकाली गयी। विदित हो कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी बाबा देवलेश्वर धाम तथा नाला नीचेपाड़ा स्थित प्राचीन शिवालय बाबा कर्दमेश्वर धाम परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। देवलेश्वर धाम में चार दिवसीय दिवारात्री अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इधर शांति व्यवस्था कायम हेतु प्रशासनिक ओर से भी तैयारियां दिखी। लोग काफी श्रद्धा एवं समर्पण भाव से विधि – विधान पूर्वक बाबा भोलेनाथ की पूजा – अर्चना की।

    हर-हर महादेव से गूंजा गिरिडीह
    गिरिडीह। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का जन-सैलाब उमड़ पड़ा। सभी शिवालय हर-हर महादेव और ऊँ नम: शिवाय के जयकारे से गुंजायमान हो उठे और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। शहर के हर भक्त बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने में लगे हुऐ थे। कोई बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहा था, तो कोई फूल-बेलपत्र चढ़ा रहा था। जिसे देखो वही बाबा भोलेनाथ की भक्ति सागर में डूबा हुआ था। भक्तों ने जलाभिषेक, बेल पत्र, दूध, फल-फूल तथा भांग-धतूरा आदि भोले बाबा को अर्पण कर सुख-समृद्धि की मन्नतें मांगी। शहरी क्षेत्र के बरगण्डा स्थित विश्वनाथ मंदिर, कचहरी रोड स्थित पंच मंदिर, पचम्बा स्थित नर्मदा धाम, सिरसिया के कालिका गुंज कॉलिनी स्थित शिव मंदिर, रामबिलाश मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, अरगाघाट समेत सभी मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। दुखहरणनाथ मंदिर, राजदहा धाम में भक्तों का तांता लगा रहा। झारखंडधाम में ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की तादाद में पहुंचकर भक्तों ने भी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि अगर कुंवारी कन्या शिवरात्रि के दिन यदि सच्चे मन से बाबा भोले की पूजा-अर्चना करती है तो उसे बाबा की कृपा से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। वहीं देर शाम बाबा भोलेनाथ की बैंड-बाजे के साथ बारात भी निकाली गयी। बाबा की बारात में शामिल लोग बड़े ही श्रद्धा-भाव से झुमते-गाते बाबा का जयकारा लगा रहे थे। बारात में शामिल श्रद्धालुआें में से कोई भूत का तो कोई पिशाच का रुप धारण किये हुए था। ऐसी मान्यता है कि बाबा की बारात में यही सब बाराती बनकर मां पार्वती को लाने के लिये गये थे।
    उसी भक्ति-भावना से आज भी बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है।
    सिरसिया कालिका गुंज कॉलिनी में हुई भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा
    सिरसिया कालिका गुंज कॉलिनी में महा शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। सोमवार को शिवरात्रि के अवसर पर आस-पास के काफी संख्या में महिला-पुरूष पूजा करने पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा में श्रीश्री 1008 शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संयोजक सह व्यवस्थापक समाजसेवी निरंजन राय व उपेंद्र सिंह समेत परिवार प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया। वहीं रात्रि में कालिका गुंज कॉलिनी से बाबा भोले नाथ की भव्य बारात निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 5 मार्च को पूजा व हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन हो जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव शर्मा, अभिमन्यु तिवारी, अभय चैधरी, सत्यनारायण राय, सुनील सिंह, अजय राय, मुरारी राय, रामसागर सिंह, अजीत सिंह, मनीष शर्मा, गोपाल सिंह, दर्शन पंडित, सुनील सिंह, अजय राय, पिंटू चैधरी, मनोज कुमार, श्याम कुमार, कृष्ण देव सिंह, मनोज सिंह, बबलू पांडेय, शैलेस राय, गौतम सिंह, अशोक, पिंटू चैधरी, पिंकू, मनोज कुमार, नवीन सिंह के अलावा दीपा राय, आरती शर्मा, नेहा सिंह, ललिता देवी, रंजू सिंह, मंजू सिंह, रेखा राय आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleअमेरिका के अलाबामा में तूफान से 23 की मौत
    Next Article लाशें गिनना सेना का काम नहीं : धनोआ
    azad sipahi desk

      Related Posts

      जीएसटी घोटाला मामले के तीनों आरोपितों को 14 दिन की जेल, पीएमएलए कोर्ट का फैसला

      May 10, 2025

      आरपीएफ ने एक नाबालिग को रेस्क्यू किया

      May 10, 2025

      Auto Draft

      May 10, 2025
      Add A Comment

      Comments are closed.

      Recent Posts
      • भारत और पाकिस्तान युद्ध रोकने पर सहमत
      • डोनाल्ड ट्रंप का दावा- भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार
      • मुख्यमंत्री ने पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की
      • अब हर आतंकी हमला ‘युद्ध’ माना जाएगा, भारत ने दी सख्त चेतावनी
      • जीएसटी घोटाला मामले के तीनों आरोपितों को 14 दिन की जेल, पीएमएलए कोर्ट का फैसला
      Read ePaper

      City Edition

      Follow up on twitter
      Tweets by azad_sipahi
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      © 2025 AzadSipahi. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

      Go to mobile version