लोहरदगा। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वह फिलहाल जमानत पर था। गिरफ्तार अपराधी की पहचान लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना अंतर्गत दुंदरु गांव निवासी जलेश्वर महतो के पुत्र अजय महतो के रूप में हुई है। अजय ने चोरी की पल्सर बाइक में एक डिस्कवर बाइक का नंबर प्लेट लगाया हुआ था।

सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश राणा ने बताया कि एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर एक अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शहर के पतराटोली अजय सैलून के समीप खड़ा है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर थाना के अवर निरीक्षक सुकू सोरेन, हवलदार गला प्रधान सवैया, आरक्षी कल्याण मिश्रा और प्रशांत गौरव की टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। पुलिस की टीम ने पतराटोली पहुंचकर अजय को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा।

अजय से बाइक से संबंधित कागजात की मांग करने पर वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अजय लोहरदगा में पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में आरोपित है। वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था। फिलहाल अजय को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version