सरायकेला। झारखंड के कई जिलों में हाथियों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र में भी हाथियों का तांडव लगातार जारी है। सोमवार की सुबह इलाके में जमकर उत्पात मचाया। साथ ही महुआ चुनने गये एक युवक पर हमला बोल दिया। उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया।

मृतक के परिजनों को दिया 25 हजार मुआवजा
जानकारी के मुताबिक सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार उत्पात मचा रहे है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। सुबह महुआ चुनने गये दुर्योधन सरदार को हाथी ने कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण जंगल पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय थाना और वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये दिये।

इस घटना से स्थानीय लोगों में सरकार और वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि पिछले कई वर्षों से जिले के कई क्षेत्रों में दलमा क्षेत्र के हाथी तांडव मचाते आ रहे हैं। कभी खेतों में लगी फसलों को ये रौंद डालते हैं, तो कभी घरों में रखे अनाजों को चट कर जाते हैं। ये गजराज ग्रामीणों को भी अपना शिकार बनाते रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version