नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर लगातार सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री का कहना है कि सुरक्षा बलों को नीचा दिखाना विपक्ष की आदत है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने सैम पित्रोदा के उस बयान पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने वायुसेना द्वारा आतंकी कैंपों पर की गयी एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल खड़े किये थे। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुरक्षा बलों को बार-बार नीचा दिखाना विपक्ष की आदत है। मैं भारत के लोगों से अपील करता हूं कि वे विपक्षी नेताओं के बयानों पर सवाल उठायें। उन्हें बतायें कि 130 करोड़ भारतीय इन हरकतों के लिए विपक्ष को न तो माफ करेंगे और न ही भूलेंगे। भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version