नयी दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर किये गये हवाई हमले पर सवाल उठानेवाले अपने नेताओं के कारण कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हवाई हमलों पर पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल उठा कर पार्टी की किरकिरी करायी थी और अब पार्टी नेता सैम पित्रोदा ने पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है।

पित्रोदा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता है और वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं। उन्होंने हवाई हमलों में मारे गये आतंकियों की संख्या को लेकर पहले सवाल खड़े किये थे। जब उनके बयान पर विवाद हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार किया तो उन्होंने अब सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने एक नागरिक के तौर पर यह बात कही थी, पार्टी की तरफ से नहीं। उधर कांग्रेस ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है।

विवाद बढ़ने पर सैम ने सफाई देते हुए कहा, मैंने केवल एक नागरिक के तौर पर कहा। मैं यह जानने का हकदार हूं कि क्या हुआ था। मैं पार्टी की तरफ से नहीं बोल रहा हूं, केवल नागरिक के तौर पर बोल रहा हूं। मुझे जानने का हक है। इसमें गलत क्या है? मुझे समझ में नहीं आता है कि इसमें विवाद क्या है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version