नयी दिल्ली। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में चुनाव कराने का फैसला किया है।
ओड़िशा में चार चरणों में होंगे चुनाव
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार ओड़िशा में 11 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी कराये जाएंगे। कार्यक्रम के मुताबिक ओड़िशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। बता दें कि ओड़िशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजू जनता दल, भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा।
आंध्र की 175 सीटों पर 11 को मतदान
वहीं, आंध्र प्रदेश में भी 175 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान किया जायेगा। आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाइएसआर कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के संकेत मिल रहे हैं। इन सबके इतर आपको बता दें कि देश भर में मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या के मामले में आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है।
सिक्किम में 32 सीटों पर एक साथ चुनाव
सिक्किम में भी 11 अप्रैल को ही लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की भी वोटिंग होगी। सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को लोकसभा की एक सीट के साथ ही वोट पड़ेंगे। इस वक्त राज्य में मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की अगुवाई में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक बार फिर राज्य में वापसी की कोशिशों में लगी है। राज्य के सीएम पवन कुमार चामलिंग पांच बार यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और छठी बार मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
अरुणाचल में भी 11 अप्रैल को होगी वोटिंग
इसी तरह से अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे।